Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

राजपूत समुदाय के गोत्र


🔸 राजपूतों के प्रमुख गोत्र (ऋषि-प्रचलित)

  1. भारद्वाज (Bharadwaj)

  2. कश्यप (Kashyap)

  3. वशिष्ठ (Vashishtha)

  4. गौतम (Gautam)

  5. अत्रि (Atri)

  6. अंगिरस (Angiras)

  7. विश्वामित्र (Vishwamitra)

  8. जमदग्नि (Jamadagni)

  9. शांडिल्य (Shandilya)

  10. पाराशर (Parashar)

  11. कण्व (Kanva)

  12. मौद्गल्य (Maudgalya)

  13. हरित (Harit)

  14. च्यवन (Chyavan)

🔹 राजपूतों के प्रमुख वंश (कुल/वंश)

  1. सूर्य वंश – जैसे राठौड़, सिसोदिया, गहलोत आदि

  2. चंद्र वंश – जैसे तोमर, यादव, चौहान

  3. अग्नि वंश – जैसे परमार, चौहान, सोलंकी, प्रतिहार

  4. नाग वंश – कुछ नागवंशी राजपूत भी माने जाते हैं

🔸 राजपूतों की प्रमुख जातियाँ और उनके गोत्र/वंश उदाहरण

राजपूत जाति गोत्र वंश
सिसोदिया वशिष्ठ सूर्यवंशी
राठौड़ भारद्वाज सूर्यवंशी
चौहान वत्स/वशिष्ठ अग्निवंशी
तोमर (तंवर) वशिष्ठ चंद्रवंशी
गहलोत कश्यप सूर्यवंशी
परमार वशिष्ठ अग्निवंशी
सोलंकी भारद्वाज अग्निवंशी
कछवाहा गौतम सूर्यवंशी
भाटी वशिष्ठ चंद्रवंशी