Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

ये इश्क नहीं आसां-2

(निशा उसके पास से ये कहकर चली जाती है।)

सीन -11 

नवीन: उसके हुस्न की तपिश, कहीं जला न दे तुझे, तू कर मोहब्बत उससे ज़रा आहिस्ता आहिस्ता। 
साहिल: ये मोहब्बत मोहब्बत करके मरवा दिया तूने मुझे। अब मुझे नहीं करनी है उससे कोई बात।  अगले हफ्ते पेपर शुरू होने वाले हैं और कोई तैयारी नहीं है। अगर सही टाइम पर तू मुझे अपने दिल की बात बता देता तो आज मेरी बहुत अच्छी तैयारी होती।

नवीन: पिछवाड़े मे मोहब्बत भरे जो घूम रहा था। तैयारी क्या कर पता तू?
साहिल: तेरी तैयारी कैसी है?
नवीन: तो मेरे पिछवाड़े मे कौन सा नहीं भरी हुयी थी मोहब्बत। अब निकली है पेपर के आते ही पिछले रास्ते से। 

साहिल: अब क्या करें यार। 
नवीन: तू बता तू मुझसे ज़्यादा इंटेलिजेंट है। 
साहिल: अब मैं तो निशा से बात भी नहीं करूंगा। जो भी दिन बचे हैं उसमे सिर्फ डटकर पेपर की तैयारी करूंगा। 
(साहिल निशा से बात करना छोड़ देता है। वक़्त गुज़रता है और पेपर शुरू हो जाते हैं।)

सीन -12

गौरव: कल एक कंपनी आ रही है दिल्ली से हमारे कॉलेज मे कैम्पस इंटरव्यू के लिए, पांडे सर ने बताया है।
साहिल : अरे वाह ये तो बढ़िया बात है। 
नवीन: कल तो हम लोगो का लास्ट पेपर है। कितने लोगो को सिलैक्ट करेंगे वो?
गौरव: ये तो नहीं पता। सर कह रहे थे कि पेपर खत्म होने के बाद वो लोग टेस्ट और इंटरव्यू लेंगे। अगर क्लियर हो गया तो हम लोगों का रिज़ल्ट आने से पहले ही जॉब लग चुकी होगी।

सीन -13

( अगले दिन इंटरव्यू होने के बाद)
कंपनी के एच आर : हमने आपके कॉलेज से जिन लोगों का सेलेक्शन किया है उनके नाम हैं- गौरव, निशा और साहिल।

सीन-14

नवीन: तेरा हुस्न एक जवाब , मेरा इश्क़ एक सवाल ही सही, तेरे मिलने की खुशी नहीं, तुझसे दूरी का मलाल ही सही, तू न जान हाल इस दिल का, कोई बात नहीं, तू नहीं जिंदगी मे तेरा ख्याल ही सही। 

साहिल: क्या मतलब है इसका। 
नवीन: मुबारक हो भाई। अब तो तेरा काम हो जाएगा। 
साहिल: अरे क्या पता यार वो दिल्ली जाएगी भी या नहीं?
नवीन: अच्छा अगर वो नहीं जाएगी तो तू क्या करेगा?
साहिल: तो मैं भी नहीं जाऊंगा।
नवीन: तू पागल है क्या? जॉब इतनी आसानी से नहीं लगती । तेरी लग गयी तो तू ऐसी बात कर रहा है।

साहिल: नहीं यार। बात ये है कि मैं अपने मम्मी पापा अपने घर को , तुम जैसे सारे दोस्तों को छोड़ कर दूसरे शहर मे नहीं रहना चाहता। 

नवीन: अच्छा और अगर वो जाने के लिए तैयार हो गयी तो तू सब कुछ छोड़ कर चला जाएगा?
साहिल: अरे छोड़ न यार। मेरी तो उससे इतने टाइम से बात भी नहीं हो रही है और पता नहीं उसके मम्मी पापा उसे दिल्ली जाने कि परमीशन देगे भी या नहीं?

सीन-15

( निशा साहिल के पास आती है)
निशा: साहिल तुम जाओगे क्या दिल्ली?
साहिल: पता नहीं।
निशा: what do you mean पता नहीं? पेपर खत्म होते ही तुम्हारी जॉब लग गयी और तुम कह रहे हो कि पता नहीं?
साहिल: तुम जाओगी क्या?
निशा: हाँ।

साहिल: तुम्हारे मम्मी पापा ने परमिशन दे दी?
निशा: हाँ, मैंने उनसे बात कर ली है, तभी तो तुमसे पूछ रही हूँ।
साहिल: अगर तुम जाओगी तो मैं भी चला जाऊंगा।
निशा: वरना नहीं जाते?
साहिल: नहीं।
निशा: अगर तुम्हारा जाना पक्का हो तभी बोलो जाने का। तुम मुकर मत जाना। तुम जाओगे तो मेरे मम्मी पापा मुझे भेज देंगे। क्यूकी उनको मैंने तुम्हारे बारे मे बता रखा है। अकेले वो मुझे नहीं भेजेंगे और मेरा बहुत मन है जाने का। 

साहिल: तो फिर तैयारी करो जाने के लिए, मैं नहीं मुकरुंगा। 
निशा: तो फिर ठीक है। मैं अभी जा रही हूँ। अब हम लोग नैक्सट वीक दिल्ली मे मिलेंगे। 

साहिल: रुको, आज कॉलेज का लास्ट डे था इसलिए मैं तुम्हारे लिए कुछ लाया था।
(साहिल निशा को अपने बैग मे से डायरी निकाल के देता है।)
निशा: मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा कोई गिफ्ट । तुम्हें पता है तुमने दो महीने से मुझसे बात नहीं कि है और मुझे पता है कि अगर आज मैं तुमसे बात नहीं करती तो आज भी तुम मुझसे बिना बात करे ही चले जाते। कितना टाइम जो हम एक दूसरे के साथ गुज़ार सकते थे, तुमने सारा टाइम वेस्ट कर दिया। 
साहिल: ओके आई एम सॉरी।
निशा: तुम्हारे सॉरी का क्या मैं अब अचार डालुंगी?

साहिल: चलो अब मैं जा तो रहा हूँ तुम्हारे साथ। अब तो ये गिफ्ट ले लो। मुझे पता नहीं था कि हम दोनों को साथ मे रहने का कोई और मौका मिलेगा। मैं तो समझ रहा था कि आज हमारी मुलाक़ात का आखिरी दिन होगा। इसलिए ये गिफ्ट लाया था।
(निशा गिफ्ट ले लेती है)

सीन -16

पलवी: कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है। सब कुछ अलग है सब कुछ नया है। 
साहिल (मुसकुराते हुये) : अगर तुम किसी को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने मे लग जाती है।
पलवी: हाँ हाँ , अब तो सब ठीक हो गया न?
साहिल: नहीं ।
पलवी: क्यों?
साहिल : मिलावट है उसके हुस्न मे इत्र और शराब की, तभी तो मैं थोड़ा महका हूँ, थोड़ा सा बहका हूँ। 
पलवी: वाह वाह। वैसे तुम लोगों के रहने का क्या रहेगा वहाँ?

साहिल: मैं और गौरव वहाँ साथ मे एक रूम ले लेंगे। निशा को किसी गर्ल्स हॉस्टल या पी जी मे रहना पड़ेगा। 
पलवी: चलो बहुत अच्छा हुआ। मैं तुम दोनों को एक साथ देखकर बहुत खुश हूं।