Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

कितने सस्ते होते है ना ये तीन शब्द

" I Love You "

कितने सस्ते होते है ना ये तीन शब्द , जो कभी भी , किसी से भी कह देते है l
इतने सस्ते की बिना उस अहसास को महसूस किए , बिना उस शब्द को जिये हम मान लेते है कि हम प्यार में है l 
कुछ मीठी बातों और कुछ कभी ना पूरे होने वाले सपनों के लिए ये तीन शब्द बस एक जरिया बन जाते है 
दिन में सो बार "i love you" कहेंगे लेकिन प्यार कहा है ? 

क्या सच मे महसूस होता है या फिर यू ही उसकी खुशी के लिए ओर अपने सेटिस्फेक्शन के लिए ऐसे ही जाया कर देते है ये तीन शब्द l 

ये तीन शब्द तो है 

लेकिन i का मैं ओर U का तुम कही और इन तीन शब्दो से खेल रहा है 
ओर खामोश खड़ा मर रहा है love यानी प्यार 

वो प्यार जिसे महसूस कर कहे गए थे ये तीन शब्द

जो बहुत सस्ते हो गए है।।