Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

कोमल की शादी-2 (Untold Story)

बढ़ती दूरियों से तंग आकर कोमल ने एक दिन समीर को गुस्से में बहुत कुछ कहा। 

समीर ने उसे समझाने की कोशिश की क़ि बस तीन-चार महीनों की ही बात है और इससे उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा। कोमल अकेलेपन से तंग आकर गुस्सा तो होती और फिर समीर के प्यार के सामने उसे मानना हीं पड़ता।

कोमल ने इन सब के बीच अपने घर वालों को समीर के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। 
समीर का प्रमोशन किन्हीं कारणों की वजह से कुछ महीनों के लिए और आगे टाल दिया गया। पिछले चार महीने की मेहनत के बावजूद उसे सफलता हाथ नहीं लगी थी। उसे अब और ज्यादा मेहनत करनी थी। 

वो काम के बोझ तले चिढ़ता जा रहा था। दूसरी तरफ कोमल के बार-बार मैसेज और कॉल से वो और परेशान हो गया था। 

समीर ने काम के दबाव में कोमल से बातचीत करना कम कर दिया। 
कोमल ने तंग आकर समीर को कॉल किया और उससे अपने रिश्ते के होने ना होने के एहसास के बारे में पूछा।

तुम आज मुझे बता हीं दो तुम्हें मुझसे बात करनी है या नहीं? कोमल ने गुस्से में कहा।

तुम सही में काम में व्यस्त हो या बात न करने का कोई बहाना है कोमल ने कहना जारी रखा।

बताया तो था काम है प्रमोशन पाना है उन्हीं सब में तो व्यस्त हू। और मुझे इसमें तुम्हारा साथ चाहिए समीर ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा।

मुझे भी तो तुम्हारे साथ की जरुरत है तुम क्यों नहीं समझते। मैं भी तो यहां तुमसे बात करने के लिए तुम्हारे कॉल या मैसेज का इंतजार करती रहती हूं कोमल ने कहा।

दोनों का झगड़ा उस दिन के बाद से बढ़ता हीं गया। अब हर दूसरी बातों पर दोनों लड़ने लगते। 
फिर एक दिन वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था।

मुझे आज के बाद न कॉल करना और न हीं मैसेज
समीर ने गुस्से में कोमल को मैसेज भेज दिया।
जरूर तुम्हें भी यही कहूंगी कोमल ने जवाब भेजा।
 
उस मैसेज के बाद ना समीर ने कोमल से बात करने की कोशिश और ना हीं कोमल ने समीर से।

हर बार की तरह कोमल शादी की बात टालना चाहती थी। उसे समय चाहिए था शायद समीर का इंतजार उसे तब भी था। उसने अपनी तरफ से बात दोबारा करनी तो चाही पर कभी कर न सकी। 

इस बार उसने अपने गुस्से को ख़त्म कर समीर को मैसेज कर दिया।

मेरे घर वाले मेरी शादी कराना चाहते हैं उन्हें लड़का पसंद आ गया है। मैं किसी और से शादी नहीं कर सकती। जो हुआ उसके लिए मुझे माफ़ कर दो तुम वापस लौट आओ। कोमल अब समीर के जवाब के इंतजार में मोबाइल हाथ में लिए बैठी रही।

 करीब आधे घंटे बाद समीर का मैसेज आया।
मेरी भी शादी तय होने वाली है तुम भी शादी कर लो।