कोमल की शादी
कोमल की शादी-3
क्रिकेट से लेकर पॉलिटिक्स और पास्ट से लेकर फ्यूचर दोनो सब कुछ शेयर करते थे। दोनो को जैसे शाम को इस छोटी सी वाक की आदत हो गयी।
एक दिन एक दोस्त की शादी में जाने के लिए समीर, कोमल को लेने उसके घर पहुंचता है।
नीचे से ही कोमल को फोन करता है- यार कोमल और कितनी देर, जल्दी चलो, i am waiting
बस पांच मिनट समीर
और कोमल जल्दी जल्दी तैयार होने लगती है।
कोमल साड़ी में सजी हुई समीर के पास आती है। समीर, कोमल को एकटक देखते जा रहा था। उसने पहले कोमल को कभी इस तरह साड़ी में नही देखा था।
कोमल- क्या देख रहे हो?
समीर- wao!!!
कोमल- क्या?
समीर- उम्म.. कुछ नही! तुम बहुत खूबसूरत हो।
कोमल- पता है मुझे। अब जल्दी चलो, अब हम लेट नहीं हो रहें।
समीर सफर के बाद भी कोमल का वो खूबसूरत चेहरा अपनी आंखों से नहीं हटा पा रहा था। उसे कोमल की बातें, उसका साथ अच्छा लगने लगा था।
समीर को पता ही नही चला कि उसकी ये आदत कब प्यार में बदल गयी। दोनो बहुत अच्छे दोस्त थे, समीर नही चाहता था कि उसकी कोई भी बात कोमल और उसकी दोस्ती को खराब करें।
काफी हिम्मत करके समीर ने एक दिन कोमल से पूछा-
कोमल तुम्हारा शादी के बारे में क्या खयाल है ?
