पहला पन्ना
बॉयफ्रेंड ना होने के नुक़सान
ख़ुद पर ज़्यादा ख़र्च करना पड़ सकता है क्योंकि BF को आधा ख़र्च करना पड़ता है.
मोबाइल रीचार्ज ख़ुद से करवाना पड़ेगा
बाज़ार, माल आदि में अकेले जाना पड़ सकता है
दोस्तों की नज़र में बैकवर्ड की फ़ीलिंग को झेलना पड़ेगा
अच्छे अच्छे गिफ़्ट से वंचित होना पड़ेगा
सुंदरता की झूठी बड़ाई करने वाला कोई नहीं होगा
ड़ींगे सुनने वाला कोई नहीं होगा
हाँ में हाँ मिलाने वाला कोई नहीं होगा
रात भर आहें भरने के लिए कोई नहीं होगा
पार्क में घूमते हुए गाना सुनाने वाला कोई नहीं होगा
बढ़िया बढ़िया रेस्तराँ में मुफ़्त का माल खिलाने वाला कोई नहीं होगा
ब्यूटी पार्लर का ख़र्च ख़ुद उठाना पड़ेगा
किसी से दिल की बात या दुःख सुख बाँटने वाला कोई नहीं होगा
कहीं साथ घूमने फिरने के लिए किसी को ढूँढना पड़ेगा और उसका भी ख़र्चा उठाना पड़ेगा
