पहला पन्ना
मुझे गर्व है आलसी होने पर
आपने सुना होगा कि हर अध्यापक हर कक्षा में हर बच्चे को आलसी होने के कारण दुत्कारना और डांटना बहुत पसंद करते है क्योंकि इस अध्यापक नामक जाति को आलस नामक कीड़ों को मारने का बढ़िया सा शौक होता है.........
मेरा अपना विचार है कि आलस ! किसी इंसान को कभी भी किसी भी तरीके से बर्बाद नहीं करता है.....
आलस अगर आपके अंदर है तो ...... आपको गर्व होना चाहिए ! आपके पास एक ऐसी चीज है जो बहुत से लोग अपनाने में और पाने में असमर्थ हैं....
आपको यह जानकर विश्वास नहीं होगा .....
लेकिन !
विश्व के बड़े बड़े महान लोग..... अपने आसपास अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए आलसी लोगों से ही सलाह करते हैं ।
क्योंकि....
आलसी लोगों को ही मालूम होता है कि कैसे किसी भी चीज को आराम से बिना हिले डुले सही तरीके से किया जाए.....
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक चलते फिरते और दौड़ते इंसान से एक आलसी इंसान बहुत ज्यादा मेहनत करता है ....
क्योंकि अगर आप अपने बिस्तर के कोने में एक बोतल रख दें .... तो ..... एक साधारण व्यक्ति बिस्तर से उठकर उस बोतल को उठाएगा और पी लेगा ।
लेकिन....
एक आलसी व्यक्ति ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेगा । क्योंकि वह आलसी है....
वह सबसे पहले यही सोचेगा कि....
कैसे ?????
मैं इस बोतल को बिना हिले डुले अपने पास ला सकूं ....
इसके लिए हो सकता है कि वह बिस्तर में रेंग कर उस बोतल के पास पहुंचने की कोशिश करेगा ..... या....
हो सकता है....
वह किचन से स्ट्रॉ का एक पैकेट लाएगा और बोतल के ढक्कन को खोलकर उसमें से बड़ा स्ट्रा का पाइप बनाकर बोतल से पानी पीना चालू करेगा ...
इसलिए कभी भी किसी भी आलसी इंसान को बुद्धू कहने और किसी भी तरीके से उसे जलील करने से पहले 10 बार यह सोचे .... कि....
अगर आप एक आलसी नहीं है ....
तो....
आप किसी और को आलसी नहीं कह सकते ।
क्योंकि....
हर एक आलसी के अंदर एक ऐसी विशेष शक्ति या वरदान होती है जो सिर्फ उस आलसी व्यक्ति के पास ही होती है !
हर आलसी व्यक्ति का तरीका अलग अलग हो सकता है ! लेकिन हर आलसी में एक चीज हमेशा समान होती हैं !
कि....
वे हर चीज को आसान तरीके से करना पसंद करते हैं !
और....
कोशिश करते हैं कि इसमें किसी का भी नुकसान ना हो ...
और...
उनका काम आसानी से निकल जाए
आपको जानकर बहुत ही जोरदार धक्का लगेगा जब आपको पता चलेगा कि यह जो भी वॉइस असिस्टेंट या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसे विज्ञान की बड़ी महत्वपूर्ण खोज माना जाता है वह भी आपको आलसी ही बनाती है । इसकी मदद से आप सिर्फ एक दो शब्द की मदद से घर के कमरे की बत्तियां बुझा सकते हैं ।
इन बत्तियो को जला सकते हैं !
टीवी को ऑन कर सकते हैं !
बंद कर सकते हैं !
सिर्फ कुछ शब्दों की मदद से..........
जैसे .....
" हे एलेक्सा - टर्न ऑफ द लाइट "
" हे गूगल टर्न ऑन द टीवी"
" हे सिरी टर्न ऑफ द टीवी"
ये अविष्कार कुछ आलसीयों ने ही अपने जीवन को आसान करने के लिए इस्तेमाल में लाया है । जिसकी वजह से आज यह समाज बहुत ही आराम से अपना जीवन जी सकता है ... या बेहतर ढंग से कहें तो कुछ और आलसी बना है ....
तो !!!
अगली बार आप किसी भी आलसी इंसान को परेशान करने की कोशिश करें ...
तो...
उसके पहले यह जरूर सोचें कि ...
आलसी इंसान के दिमाग से जो अलग-अलग तरीके की सुझाव और आइडिया निकले .....
उसकी वजह से आपके जीवन में आराम है और आपका जीवन आसान हुआ है ।
उसके बाद भी क्या आलसियों को बेइज्जती मिलनी चाहिए ???
या.....
उन्हें भी समाज में हर एक इंसान की तरह एक इज्जत मिलनी चाहिए ....
इस विषय में जरूर सोचें ....
अगर इसके बाद आपको लगता है कि मैंने ऊपर कही हुई बातों में कुछ सही कहा है....
तो .....
कृपया कर अपने आलसियों के प्रति विचारधारा को अवश्य बदलने की कोशिश करें ...
उन्हें भी समाज में प्रेम और अच्छी इज्जत मिले ....
और अंत में मैं बस यहीं कहना चाहूंगा कि ...
मुझे आलसी होने पर गर्व है।।
