Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

कम उम्र में शादी

अगर किसी की भावनाओं को ठेस लगी हो तो माफ़ करना मगर ये एक कड़वा सच है। जिसे जानते तो हम सब है लेकिन इस पर गौर कोई नहीं करता। 


शादी कितना खूबसरत और प्यारा बंधन है ना पर अगर किसी की शादी उस उम्र में करदी जाएं। जिस उम्र में शादी के बारे में कोई सोचता भी नहीं या कुछ जानता भी नहीं तो क्या हो ,क्या होगा ऐसे रिश्ते का ,क्या होगा ऐसे रिश्ते में बंधने वाले का

कभी इन सब के बारे में सोचा ही नहीं।

मुझे लगता था कि बाल-विवाह पहले होते थे अब तो मोडर्न जमाना आ गया सब समझने लगे है कि बाल विवाह ग़लत है पर सच तो ये है कि आज भी बालविवाह होते है
मुझे भी कुछ ऐसा ही पता लगा है और ज्यादा इस बात का दू:ख हुआ कि जिस के साथ ये हुआ है मैं उसे जानता हूं ना सिर्फ जानता हूं बल्कि वो मेरे साथ ही पढ़ती थी

 जब उसके बारे में कल पता लगा बहोत दू:ख हुआ 
कैसे भूल सकता हूं जब वो मुझे पहली बार मिलीं थीं वो एक हंसमुख सी लड़की थी जिसके बहुत सारे सपने थे जो आंखों में सजाएं थी

कक्षा में में वो पहली सीट पर ही बैठती थी जब मैंने उसका परिचय लिया उसने अपना नाम प्रिया बताया था हर काम में नम्बर वन, पढ़ाई ,खेल - कूद ,कोई भी काम हो या कोई भी कार्यक्रम हो वो बड़चड़ कर भाग लेती थी।

पर जब कल एक दोस्त उसके बारे में बताया तो विश्वास ही नहीं हुआ कि उसकी शादी हो गई है।
मैं :- यार तूने किसी और को देखा होगा वो तो अभी छोटी ही है अभी तो दसवीं भी नहीं हुई उसकी।

दोस्त ने कहा - अरे नहीं यार प्रिया ने खुद ही बताया है मुझे कहा कि वो दो दिन बाद अपने ससुराल जाएगी

मैं ये सुन कर तो सुन ही रह गया  मेरा दिमाग ही खराब हो गया  क्या बोलूं क्या सोचूं कुछ समझ ही नहीं आ रहा था।

कैसे एक 15-16  साल की लड़की की शादी कर दी गई 
और उसकी मम्मी ने उसका कारण बताया था कि इसके पापा है नहीं और मैं हमेशा काम पर रहती हूं पर घर पर वो अकेली ही रहती है तो अगर कल को कुछ हो गया तो क्या करेंगे इसलिए हमने तो इसकी जल्दी शादी करना ही ठीक समझा।

ये कारण सुनकर तो और गुस्सा आया मुझे यार किसी की नजर खराब है तो हम क्यों समझौता करे ये समझ नहीं आता कभी 
पर किसी ने ये नहीं सोचा कि वो भी कुछ बन सकती थी पर अब उससे उसका भविष्य ही छीन लिया गया है उसके सपने ,उसकी इच्छाएं सब छीन ली गई है समझ नहीं आता हमारा समाज इसे सहीं क्यों मानता है जहां हम भाई बहन उम्र के 23  साल पूरे करने के बाद भी शादी की नहीं सोच रहें वहां 15-16 साल की उम्र में ही शादी हो जाना मेरे लिए ये अजीब बात है जब ये सुना तो बुरा लगा पर मेरे घरवालों के लिए आम बात है क्योंकि उन्होंने ये सब पहले भी बहोत बार देखा है पर मैने इन सब के बारे में बस सुना ही था 
कितना अजीब है ना लड़कियों को कितनी कुर्बानी देनी पड़ती है और हम लड़कों को तो कुछ सोचना भी नहीं पड़ता है।

और यही कारण है कि लड़कों को इन सब के बारे में कुछ समझ नहीं आता उन्हें ये सब फालतू बाते लगती है पर कहते हैं ना कि जिस पर गुजरती है वहीं जानता है आज एक प्रिया का बचपन छीन गया है और न जाने कितनी ही प्रिया अपना बचपन खो चुकी है और पता नहीं कितनी और खोएगी ?