पहला पन्ना
My Life Replied To Me
आज ज़िन्दगी से मिला, बड़े प्यार से मैंने hello बोला.....& my life replied to me- चल बे, सब तेरी ले रहें हैं और तूं क्या मेरी लेने आया है
isn't that funny...but it's the reality
पता है, life का एक rule है-
life हमें बहुत सारे लोगों से, problems से, reality से मिलाती है और इन सब से निकलने का सिर्फ एक shortcut है.....just face it.
कभी problem जब हमारी एक बार लेती है ना तो इतना stamina रखो की तुम उसकी तीन बार ले सको।
I know, आज नहीं है वो stamina लेकिन एक दिन ऐसा लाना है जब उन सब चेहरे पर एक ज़ोर का तमाचा लगे जिन्होंने कभी तुम्हारे character को judge किया था।
भाई ये कलयुग है यहां राम बनकर गुज़ारा नहीं होगा। अब आप ही बताओ बांकी युगों में पाप को खत्म करने के लिए भगवान अवतरित हुए थे और इस युग में स्वयं corona virus अवतरित हुआ है पाप के विनाश के लिए।
seriously कलयुग है भाई
अच्छा.... adulthood के सपने सबने देखें होंगे...life goals, career goals, relationship goals..…
A life full of adventure, joy nd happiness यही सोचा था ना?
लेकिन जब adult हुए तब पता चला कि बचपन इससे कहीं ज्यादा अच्छा था.... होता है होता है सबके साथ यही होता है।
Adulthood ना एक gift box की तरह है...beautifully wrapped with colourful papers, जिसके बारे में कोई नहीं बता सकता कि उस box में क्या होगा , happiness, pain love, lust , friendship कुछ भी हो सकता है उसके अंदर...& sometimes u'll get mixed flavours मतलब सब कुछ थोड़ा थोड़ा।
मैं आप में से किसी को नहीं जानता, ना आप मुझे जानते हो तो as a well wisher मैं अपने personal experience से एक बात कहता हूं
"be careful with the people you meet today because, tomorrow u'll going to be judged on the basis of ur past"
so, be very careful
लोग हमेशा बोलते हैं..present में जियो, past को भूल जाओ बस उसके lessons याद रखना, future पे focus करो....n'all.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है आपके loved ones जो आपके सबसे करीब हैं या फिर कोई अजनबी सब आपको आपके past के basis पे कभी ना कभी , कहीं ना कहीं ज़रुर judge करेगा।
तो मैं ये नहीं कहूंगा कि उस इंसान को छोड़ों nd just move forward. क्योंकि कितनों से भागोगे यार!!... जिंदगी में बिल्कुल अकेले रह जाओगे फ़िर।
इसलिए be careful with ur words nd ur actions क्योंकि in future यही तुम्हारा past होने वाला है।
बांकी तो life को enjoy करो और gift box में जो भी मिला है उसे accept करो .. ना कि उससे expect करो।।
