Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

ये ख्वाब भी ना

बस में खिड़की वाली सीट हो हम दोनों साथ हों ईयरफोन का एक सिरा तुम्हारे कान मे दूसरा मेरे कान में 
ओर गाना हो - तुम हो पास मेरे साथ मेरे हो तुम यूं जितना महसूस करू तुमको उतना ही पा भी लू 
खूबसूरत लम्हों में डूबे तेरा सिर मेरे कंधों पर हो 

तेरी नाजुक उंगलियां मेरे सख्त हाथ को थामे हों
बाहर तेज बारिश हो और अंदर फैली हो खामोशियां 
इतनी ख़ामोश कि जिसमें मैं तुम्हारी धड़कने सुन सकूं और उन धड़कनों में अपना नाम

कभी कभी कितने अजीब ख्वाब आते है 
है ना



"इस बार तुमसे इश्क़ जताना है"