Welcome To


जिन्दगी एक डायरी

कभी हमें भी तो समझ कर देखो

लड़के हमेशा सख्त नहीं होते
जब वे आपको छोटे ओर बेढंगे कपड़े पहनने से रोकते है बल्कि वो जानते है कि देखने वाले कुछ मर्द आपको किन नजरो से देखते है क्योकि वे नजरें उसके पास भी है।

लड़के हमेशा शक्की नहीं होते 
जब वे आपसे बेवजह सवाल करते है बल्कि उन्हें जानना होता है तुम्हारी जिंदगी में क्या चल रहा है ? 

लड़के हमेशा झूठे नहीं होते 
जब वह कभी कभी आपसे बात छुपा लेते है और आपके पक्ष में जवाब दे देते है वो इसलिए क्योकि उन्हें पता है सच सुन कर तुम गुस्सा हो जाओगे।

लड़के हमेशा आवारा नहीं होते 
जब वो देर रात तक अपने दोस्तों के साथ रहते है 
बल्कि उस वक्त वो अपनी उस जिंदगी को जी रहे होते है जिसे हमेशा किसी ना किसी वजह से उन्होंने भूलाया होता है।

लड़के हमेशा घमंडी नहीं होते 
जब वह आपकी बातों पर सिर्फ हम्म हा का जवाब देते है बल्कि उस वक्त वो सिर्फ आपको सुनना चाहते है।

लड़के हमेशा मतलबी नहीं होते 
जब वो आपसे प्यार भरी बाते करते है बल्कि आपका प्यार से पूछा गया 'कैसे हो ?' उनकी दिनभर की टेंशन भुला देता है।

लड़के हमेशा गुस्सेल नहीं होते 
जब वो छोटी छोटी बात पर झल्ला जाते है बल्कि वो हमेशा आपका साथ चाहते है क्योंकि उन्हें डर होता है कहीं आप उन्हें छोड़ न दें।

लड़के हमेशा बेवफा नहीं होते 
जब आपसे प्यार करके भी वो किसी ओर से शादी कर लेते है क्योंकि लड़कियों की तरह लड़कों की भी कुछ मजबूरियां होती है जिन्हें अक्सर नजरंदाज कर दिया है और उन्हें दोषी साबित कर दिया जाता है उनके लिए भी कभी कभी मां बाप की इज्जत प्यार पंर भारी पड़ जाती है।।